KABHI JO BADAL BARSE HINDI LYRICS MOVIE (JACKPOT)


Song Title: Kabhi Jo Baadal Barse - Movie: Jackpot (2013) Singer: Arijit Singh Lyrics


Singer Movie: Jackpot (2013) Singer: Arijit Singh
Singer Sharib-Toshi
Music Music Label: T-Series
Song Writer Kabhi Jo Baadal Barse song is written by Turaz & Azeem Shirazi
Kabhi Jo Baadal Barse Lyrics in Hindi
कभी जो बादल बरसे
मैं देखूं तुझे आँखें भर के
तू लगे मुझे पहली बारिश कि दुआ
तेरी पहलु में रह लूं
मैं ख़ुद को पागल कह लूं
तू ग़म दे या ख़ुशियाँ
सह लूं साथिया..

कोई नहीं तेरे सिवा मेरा यहाँ
मंज़िलें हैं मेरी तो सब यहाँ
मिटा दे सभी आजा फ़ासले
मैं चाहूँ मुझे मुझसे बाँट ले
ज़रा सा मुझ में तू झाँक ले
मैं हूँ क्या

ओ.. ओ.. ऐ.. ऐ.. आ..
साथिया.. ऐ.. ऐ.. आ..

पहले कभी ना तूने मुझे ग़म दिया
फिर मुझे क्यूँ तन्हा कर दिया
गुज़ारे थे जो लम्हें प्यार के
हमेशा तुझे अपना मान के
तो फिर तूने बदली क्यूँ अदा
ये क्यूँ किया

वो.. ओ.. ओ..
वो.. ओ.. ओ..

कभी जो बादल बरसे
मैं देखूं तुझे आँखें भर के
तू लगे मुझे पहली बारिश कि दुआ

तेरी पहलु में रह लूं
मैं ख़ुद को पागल कह लूं
तू ग़म दे या ख़ुशियाँ
सह लूं साथिया..


Post a Comment

0 Comments